बिजनौरः 20 दिसंबर को जुमे की नमाज के बाद बिजनौर शहर समेत नजीबाबाद, नहटौर, चांदपुर, नगीना में सीएए के विरोध में हिंसा हुई थी. इस हिंसा में नहटौर थाना क्षेत्र के सुलेमान और अनस की गोली लगने से मौत हो गई थी. इन दोनों मौतों को लेकर एसपी संजीव त्यागी ने पहले बताया था कि सुलेमान द्वारा पुलिसकर्मी मोहित पर गोली चलाए जाने के बाद पुलिसकर्मी ने आत्मरक्षा में गोली चलाई थी. जिसमें सुलेमान की गोली लगने से इलाज के दौरान मौत हो गई थी, जबकि पब्लिक द्वारा चली गोली में अनस की मौत हुई थी.
इस मामले में एसपी देहात विश्वजीत श्रीवास्तव ने सोशल मीडिया सेल के माध्यम से मीडिया को बताया कि इसमें मृतक सुलेमान के भाई सुऐब की तरफ से तहरीर दी गई थी, जिसमें पुलिस पर आरोप लगाया था कि पुलिस की गोली से सुलेमान की मौत हुई थी. तहरीर प्राप्त करके उनको रिसीविंग दे दी गई थी. इस क्रम में पहले से ही मुकदमा दर्ज है. इसमें फिर से एफआईआर दर्ज नहीं हो सकती है, जो तहरीर दी गई है. उसको विवेचना में शामिल कर जांच कराई जा रही है. पहला मुकदमा पुलिस की तरफ से दर्ज किया गया था.