उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: बहू पर सास और देवर ने डाला तेजाब, हालत गंभीर - crime news 2019

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक महिला पर तेजाब से हमला करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला का बच्चा नहीं होने पर उसके ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते थे. हद तो तब हो गयी जब सास और देवर ने मिलकर पीड़ित महिला के ऊपर तेजाब डाल दिया. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

बहू पर सास और देवर ने डाला तेजाब.

By

Published : Sep 6, 2019, 9:58 PM IST

बिजनौर: जिले के थाना बढ़ापुर क्षेत्र में एक बहू को बच्चा पैदा न होने की वजह से सास और देवर ने उसके ऊपर दिनदहाड़े तेजाब डाल दिया. इस घटना में महिला गंभीर रूप से झुलस गई. मोहल्ले वालों ने पीड़िता को सीएचसी में भर्ती कराया. हालांकि इस पूरे मामले में पुलिस ने सास और देवर के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है.

बहू पर सास और देवर ने डाला तेजाब.

क्या है पूरा मामला

  • मामला जिले के बढ़ापुर थाना क्षेत्र का है.
  • पीड़िता की शादी पांच साल पहले इमरान से हुई थी.
  • ससुराल वाले आये दिन दहेज की मांग को लेकर पीड़िता से मारपीट करते थे.
  • पीड़िता को बच्चा पैदा ना होने की वजह से सास और देवर ने दिनदहाड़े जान से मारने की नियत से शरीर पर तेजाब डाल दिया.
  • इस घटना में पीड़िता गंभीर रूप से झुलस गई.
  • वहीं घटना को अंजाम देने के बाद दोनों आरोपी फरार हो गए.
  • मोहल्ले वालों ने पीड़िता को सीएचसी में भर्ती कराया है जहां उसका उपचार चल रहा है.
  • पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है.

एक महिला के उपर ससुराल वालों ने तेजाब डाल दिया, जिसकी वजह से गंभीर रूप से झुलसी गई है. महिला को सीएचसी में भर्ती करा दिया गया है. पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने सास और देवर के खिलाफ थानें में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.
-अर्चना सिंह, सीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details