बिजनौर: किरतपुर क्षेत्र के मालन नदी के पास 27 जनवरी को पेट्रोल पंप के मुंशी से दो बाइक सवार बदमाशों द्वारा करीब 4 लाख रुपये लूट लिए गए थे. पुलिस और स्वाट सहित सर्विलांस की टीम इन लुटेरों को पकड़ने के लिए लगी हुई थी. बुधवार को इस घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने 6 लुटेरों को गिरफ्तार किया है.
दरअसल, किरतपुर थाना क्षेत्र के पेट्रोल पंप के स्वामी आशीष द्वारा 27 जनवरी को थाने में लूट की एक तहरीर दी गई थी, जिसमें पेट्रोल पंप के मुंशी महेंद्र पाल शर्मा से मालन नदी के पुल के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों द्वारा करीब 4 लाख की नकदी को लूट लेने की बात कही गई थी. इस घटना से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मुंशी से लूट की पूरी जानकारी ली.
चाकू की नोक पर हुई इस लूट को लेकर पुलिस ने आस-पास के सभी सीसीटीवी फुटेज को खंगाला. बुधवार को पुलिस ने इस मामले में 6 लुटेरों को गिरफ्तार करने में सफलता पाई, जिनके नाम सोनू, सौरभ, सोमकार, विजय, अजय और देवेंद्र हैं. वहीं विनय और आकाश नाम का लुटेरा पुलिस की गिरफ्त से अभी बाहर है.
थाना किरतपुर अंतर्गत 27 जनवरी को एक पेट्रोल पंप के मुनीम से 4 लाख 5 हजार पांच सौ रुपये की लूट हुई थी. उसमें आज छह अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है. दो फरार हैं. एक लाख 20 हजार रुपये की बरामदगी है. इन लोगों ने इस घटना को अंजाम देने के पहले कोतवाली थाने में एक मोटरसाइकिल चोरी की थी और उस चोरी की मोटरसाइकिल से उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है. दो चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद हुई हैं. दो तमंचे, चाकू और घटना में प्रयुक्त जो भी असलहे थे, वे सब बरामद कर लिए गए हैं.
-लक्ष्मी निवास मिश्र, एसपी सिटी
ये भी पढ़ें:बिजनौर: शाम से लापता हुई युवती का सुबह गंगा में मिला शव, आत्महत्या की आशंका