उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नाना ने नातिन का अपरहण कर प्रेमिका को बेचा, आरोपी गिरफ्तार - ईटीवी भारत न्यूज

बिजनौर में एक नाना ने अपनी ही नातिन का अपहरण कर लिया. उसके बाद बच्ची को बुजुर्ग ने अपनी प्रेमिका को सौंप दिया. मामले में आरोपी जफर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. अभी तक बच्ची का कोई पता नहीं लग पाया है.

नाना ने नातिन का अपरहण किया
नाना ने नातिन का अपरहण किया

By

Published : Apr 29, 2022, 1:40 PM IST

बिजनौर:जनपद से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है. एक नाना ने अपनी सगी नातिन का अपहरण कर लिया और उसे अपनी प्रेमिका को बेच दिया. बुजुर्ग की प्रेमिका को कोई संतान नहीं थी. यह पूरी वारदात सड़क किनारे लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर नाना को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, एक साल की बच्ची को लेकर प्रेमिका दिल्ली से बिहार चली गई.

जानकारी देते एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह

जिले के नगीना इलाके का मामला है. पुलिस ने एक बुजुर्ग जफर को पकड़ लिया है. बुजुर्ग का दिल्ली में रहने वाली युवती खुशबू से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. जफर की प्रेमिका ने अपने बेऔलाद होने की बात उसे बताई, तो बुजुर्ग प्रेमी ने 19 अप्रैल को अपनी ही बेटी की बच्ची का अपहरण कर लिया. उसके बाद बच्ची को आरोपी जफर ने खुशबी को दे दिया. खुशबू बच्ची को लेकर फरार है. फिलहाल पुलिस बच्ची की तालश में है.

यह भी पढें: बदायूं में सपा विधायक ने बिजली कर्मचारी को पीटा, विद्युत उपकेंद्र में जमकर की तोड़फोड़

एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी जफर को गिरफ्तार कर लिया है. लेकिन अभी तक मासूम बच्ची का कोई सुराग नहीं लग पाया है. जफर की प्रेमिका खुशबू बिहार की रहने वाली है. बच्ची की तलाश के लिए पुलिस अधिकारियों ने दो टीमें गठित की है. एसपी ने जल्द ही बच्ची को सकुशल बरामद करने का आश्वासन दिया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details