उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: पेदा कांड का मुख्य आरोपी ऐश्वर्य चौधरी को मिली जमानत - peda murder case

बिजनौर के थाना कोतवाली क्षेत्र में हुए पेदा कांड के मुख्य आरोपी ऐश्वर्य चौधरी को जेल से जमानत मिल गई. 2016 में दो समुदायों के बीच गोलीबारी में एक समुदाय के तीन लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे.

16 सितंबर 2016 को हुई गोलीबारी में शामिल होने का आरोप एक पक्ष के 27 लोगों पर लगा था.

By

Published : Apr 29, 2019, 8:27 PM IST

बिजनौर:थाना कोतवाली शहर में 2016 को छेड़छाड़ के मामले में दो समुदायों के बीच गोलीबारी में एक समुदाय के तीन लोगों की मौत हो गई थी. साथ ही 12 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इस कांड के खुलासे के बाद मुख्य आरोपी ऐश्वर्य चौधरी ने पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था. बिजनौर जेल में बंद था. आज हाई कोर्ट से जमानत मिलने के बाद बिजनौर जेल से रिहाई मिल गई है.

16 सितंबर 2016 को हुई गोलीबारी में शामिल होने का आरोप एक पक्ष के 27 लोगों पर लगा था.

पेदा कांड में अब तक क्या हुआ

  • गांव पेदा में 16 सितंबर 2016 को हुई गोलीबारी में शामिल होने का आरोप एक पक्ष के 27 लोगों पर लगा था.
  • इस कांड में आज भी 25 लोग जिला कारागार बिजनौर जेल में बंद है.
  • वहीं इस केस के अन्य आरोपी ऐश्वर्य चौधरी को आज जमानत मिली है.
  • इसी केस में मुख्य आरोपी अरुण कबाड़ी को एक साल पहले ही इस केस में जमानत मिल चुकी है.
  • इस गोलीकांड में तीन लोगों की मौत हुई थी और 12 लोग घायल हुए थे.
  • इस कांड के ऐश्वर्य चौधरी की पत्नी सूची चौधरी को बिजनौर विधानसभा सीट से बीजेपी से टिकट मिला था.
  • 2017 विधानसभा चुनाव में सूची चौधरी ने सपा की रुचि वीरा को हराकर इस विधान सभा सीट पर कब्जा किया था.
  • ऐश्वर्या चौधरी की रिहाई के बाद बिजनौर सदर सीट की राजनीति से जुड़े मामले में आगे समीकरण बदल सकते हैं.
  • रिहाई के समय उनकी पत्नी सूची चौधरी अपने दोनों बच्चों और सैकड़ों समर्थकों साथ पति को जेल से लेने पहुंचीं थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details