उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

गांव के ही युवक पर दुष्कर्म का आरोप, आरोपी गिरफ्तार

यूपी के बिजनौर जिले में 22 दिसंबर को युवती ने गांव के ही एक युवक पर दुष्कर्म का आरोप लगाया था. मामले में पुलिस ने गुरुवार सुबह आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया.

आरोपी गिरफ्तार
आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Dec 24, 2020, 2:29 PM IST

बिजनौर: जिले के मंडावली थाना क्षेत्र में एक युवती ने पड़ोस के रहने वाले युवक पर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया. पुलिस ने गुरुवार सुबह आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपों के मुताबिक, युवक ने उसे गन्ने के खेत में ले जाकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया.

मामला मंडावली थाना क्षेत्र अंतर्गत गांव सीता वाली का है. युवती ने मंगलवार को थाने में दुष्कर्म की तहरीर दी थी. एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी हिमांशु चौहान के नेतृत्व में आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम बनाई गई थी.

युवती ने तहरीर में आरोप लगाया था कि वह किसी काम से जा रही थी. तभी गांव के ही युवक तरुण कुमार उसे पकड़कर जबरन गन्ने के खेत में ले गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. टीम ने गुरुवार सुबह आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने 376 व पॉक्सो एक्ट की कार्रवाई की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details