बिजनौर: स्योहारा थाना क्षेत्र में एक विवाहिता की घर में ही फांसी के फंदे पर लटक कर मौत हो गई. अचानक संदिग्ध परिस्थिति में हुई मौत से घर में माहौल गमगीन हो गया. इसके बाद ग्रामीणों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए बिजनौर जिला अस्पताल भिजवा दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
कलाल नगर बस्तीपुर जिला अमरोहा निवासी सोनिका की शादी स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव मुबारकपुर गड़ी में 3 वर्ष पहले हुई थी. विवाहिता का एक 8 माह का बच्चा भी है. देर रात महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना के बाद ससुरालियों ने मामले की जानकारी मृतका के परिजनों को दी. इसके बाद मौके पर पहुंचे मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाया. मृतका का भाई सुधीर कुमार ने ससुरालियों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है. पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले में गहनता से जांच पड़ताल कर रही है.
बिजनौर: संदिग्ध परिस्थितियों में महिला की मौत - स्योहारा थाना
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी. विवाहिता का शव फांसी के फंदे पर लटकता पाया गया. मृतका के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है.
मृतका के घर के बाहर भीड़ इकट्ठा.
घटना को लेकर एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि महिला के शव को पंखे से उतरवा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पाएगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.