बिजनौरःधामपुर थाना पर शनिवार को पहुंची एक महिला ने अपने ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है कि काफी समय से ससुराल वाले और पति द्वारा उसके साथ मारपीट करके रुपये और गाड़ी की डिमांड की जा रही थी. डिमांड नहीं पूरी होने पर उसके पति ने तीन तलाक देकर 5 माह की बच्ची सहित उसको घर से निकाल दिया. पुलिस इस मामले में तहरीर प्राप्त करके मामले की जांच में जुट गई है.
बिजनौरः महिला ने पति पर लगाया तीन तलाक देने का आरोप - धामपुर थाने में तीन तलाक का मामला
यूपी के बिजनौर जिले में शनिवार को थाने पर पहुंची एक महिला ने अपने पति पर तीन तलाक देने और ससुराल वालों पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया है. महिला का आरोप है कि ससुराल वालों की दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर उन्होंने मारपीट कर घर से भगा दिया.
जेठ और देवर पर लगाए अश्लील हरकत के आरोप
पीड़ित महिला की शादी 2 वर्ष पूर्व हुई थी. पीड़ित महिला का आरोप है कि ससुराल वालों और पति द्वारा लगातार उसके साथ मारपीट कर रुपये और गाड़ी देने का नाजायज दबाव बनाया जा रहा था. महिला ने देवर और जेठ के द्वारा अश्लील हरकत करने का भी आरोप लगाया है. पीड़िता का आरोप है कि इन सब चीजों का विरोध करने पर उसके पति ने 5 माह की मासूम बच्ची के साथ उसे घर से निकाल दिया.
इस मामले को लेकर सीओ धामपुर महावीर सिंह राजावत ने बताया कि पीड़ित महिला द्वारा थाने में तहरीर दी गई है. पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर कार्रवाई करेगी.