बिजनौर: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते पांच दिन पहले दिल्ली से पलायन कर घर लौटा युवक मोहल्ले स्थित कब्रिस्तान में घायल अवस्था में पड़ा मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिये सीएचसी में भर्ती करा दिया है. चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुरादाबाद रेफर कर दिया है. पुलिस हमले के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.
यह है पूरा मामला