उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लहूलुहान हालत में पड़ा मिला युवक, पुलिस कर रही जांच - acp dr dharmveer singh

बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र में जिगर कॉलोनी स्थित कब्रिस्तान में एक युवक लहूलुहान अवस्था में पड़ा मिला. उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. युवक दिल्ली में नाई का काम करता है और हाल ही में अपने घर लौटा था.

घायल अवस्था में मिली युवक
घायल अवस्था में मिली युवक

By

Published : Apr 24, 2021, 2:18 PM IST

बिजनौर: कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के चलते पांच दिन पहले दिल्ली से पलायन कर घर लौटा युवक मोहल्ले स्थित कब्रिस्तान में घायल अवस्था में पड़ा मिला. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे इलाज के लिये सीएचसी में भर्ती करा दिया है. चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जिला मुरादाबाद रेफर कर दिया है. पुलिस हमले के बारे में पता लगाने की कोशिश कर रही है.

यह है पूरा मामला

जनपद के नहटौर थाना क्षेत्र में जिगर कॉलोनी स्थित कब्रिस्तान में एक युवक लहूलुहान अवस्था में पड़ा हुआ था. लोगों ने पास जाकर देखा तो उसकी पहचान जिगर कॉलोनी निवासी राशिद के रूप में हुई. राशिद के गले पर धारदार ब्लेड से वार किया गया था. जानकारी के अनुसार राशिद दिल्ली में नाई की दुकान चलाता है और हाल ही में वहां से गांव लौटा है.

पढ़ें:पारिवारिक कलह के चलते युवक ने पंखे से लटक कर दी जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details