बिजनौर: प्रेमिका की शादी होने से नाराज एक प्रेमी ने पहले तो अपनी प्रेमिका पर चाकू से कई बार वार किया. युवक के हमले से उसकी प्रेमिका गंभीर रूप से घायल हो गई. इसके बाद प्रेमी ने खुद पर चाकू से हमला कर अपने आप को भी घायल कर लिया. इस घटना में जिला अस्पताल आए प्रेमी और प्रेमिका को गंभीर हालत में डॉक्टर ने हायर सेंटर मेरठ रेफर कर दिया था. वहीं मेरठ हायर सेंटर में इलाज के दौरान प्रेमिका ने देर शाम दम तोड़ दिया.
बिजनौर: प्रेमिका पर हमला करने के बाद युवक ने खुद को भी किया घायल, युवती की मौत - bijnor crime news
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक युवक ने अपनी प्रेमिका पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद उसने खुद को भी चाकू से घायल कर दिया. दोनों को जिला अस्पताल से मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. वहीं मेरठ में इलाज के दौरान प्रेमिका की मौत हो गई, जबकि प्रेमी की हालत गंभीर है.
बता दें कि बिजनौर के मंडवार थाना क्षेत्र के ईमाननपुरा गांव में प्रेम-प्रसंग के मामले को लेकर सुबह प्रेमी मरगूब ने अपनी प्रेमिका समरीन पर चाकू से कई बार हमला करके उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया. इसके बाद उसने अपने आप को भी चाकू मारकर घायल कर लिया. आनन-फानन में दोनों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया. वहीं दोनों की गंभीर हालत को देखते हुए जिला अस्पताल के डॉक्टर ने दोनों को मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया.
प्रेमिका के भाई ने फोन पर बताया कि इलाज के दौरान प्रेमिका समरीन की मेरठ अस्पताल में मौत हो गई. वहीं अभी प्रेमी का इलाज मेरठ अस्पताल में चल रहा है. इस घटना के बाद पुलिस ने प्रेमी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.