उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर में निजी चिकित्सक मिला कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा पहुंचा 28 - कोरोना पॉजिटिव

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक निजी चिकित्सक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. वहीं चिकित्सक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या 28 पहुंच गई है.

बिजनौर में निजी चिकित्सक मिला कोरोना पॉजिटिव
बिजनौर में 28 लोग कोरोना पॉजिटिव

By

Published : Apr 28, 2020, 2:01 PM IST

Updated : May 29, 2020, 11:53 AM IST

बिजनौर:जिले के थाना चांदपुर क्षेत्र में एक निजी चिकित्सक भी कोरोना से संक्रिमत पाया गया है. चिकित्सक इलाज के दौरान कोरोना संक्रिमत हुआ था. चिकित्सक के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद जिले में कोरोना मरीजों की संख्या अब बढ़कर 28 हो गई है. डॉक्टर के कोरोना संक्रिमत होने के बाद प्रशासन ने डॉक्टर के मोहल्ले के 1 किलोमीटर के दायरे को सील कर दिया है.

बिजनौर के चांदपुर थाना क्षेत्र में कायस्थान मोहल्ला के रहने वाले निजी चिकित्सक के कोरोना वायरस पॉजिटिव मिलने पर स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है. चिकित्सक पहले अपने घर पर ही क्वारंटाइन था. इसके बाद कोरोना वायरस के लक्षण मिलने पर चिकित्सक ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चांदपुर में संपर्क किया था, जिसके बाद चिकित्सक को 6 दिन पहले मेरठ हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था.

वहीं चिकित्सक की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव मिली है, जिसके बाद जिला प्रशासन ने चिकित्सक के मोहल्ले के एक किलोमीटर दायरे को पूरी तरीके से सील कर दिया है. प्रशासन द्वारा चिकित्सक के परिजनों और अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है. इन सभी लोगों को भी क्वारंटाइन कराकर, जांच के लिए इनका सैंपल लेकर भेजा जाएगा.

एसडीएम चांदपुर घनश्याम वर्मा ने बताया कि एक निजी चिकित्सक अपने मेडिकल स्टोर पर बैठ रहा था. इसी दौरान किसी संक्रमित व्यक्ति द्वारा वो भी पॉजिटिव हो गया था. जांच रिपोर्ट मिलने के बाद उसके मोहल्ले के 1 किलोमीटर के दायरे को सील कर दिया गया है और सैनिटाइज कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें-5 जिलों के 20 पुलिस कर्मचारी कोरोना संक्रमित

Last Updated : May 29, 2020, 11:53 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details