बिजनौरः जनपद के किरतपुर क्षेत्र में अचानक से हुई तेज बारिश और आकाशीय बिजली गिरने के कारण एक मासूम बच्चे की मौत हो गई. इस मौत के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. आकाशीय बिजली गिरने के कारण घर की दीवाल में दरार भी पड़ गई. साथ ही घर में लगा इनवर्टर भी कई टुकड़ों में बिखर गया.
किरतपुर के मोहल्ला अंसरियान में शनिवार शाम आकाशीया बिजली के साथ हुई तेज बारिश से एक 7 वर्षीय अम्मार नाम के बच्चे की मौत हो गई. परिजनों ने बताया कि बच्चा छत पर खेल रहा था. तभी अचानक से जोरदार बिजली कड़कने की आवाज आई और घर में रखा इनवर्टर भी कई हिस्सों में टूट कर बिखर गया. साथ ही घर की दीवार में भी दरार आ गई.