उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: तेज रफ्तार कार गंग नहर में गिरी, 4 लोग डूबे - बिजनौर में 4 लोग डूबे

उत्तर प्रदेश के बिजनौर में तेज रफ्तार कार गंग नहर में जा गिरी. कार में 5 लोग सवार थे, जिनमें से 4 लोगों की तलाश जारी है. एक युवक ने तैरकर अपनी जान बचा ली.

कार में सवार 4 लोगों की तलाश जारी.

By

Published : Nov 17, 2019, 11:33 AM IST

Updated : Nov 17, 2019, 2:28 PM IST

बिजनौर:शादी समारोह में शिरकत करके लौट रहे एक तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर नहर में अनियंत्रित होकर जा गिरी. कार में सवार 5 लोगों में से एक युवक ने तैरकर अपनी जान बचा ली, जबकि 4 लोगों की अभी तलाश की जा रही है. ये सभी लोग देहरादून से पौड़ी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे.

कार सवार 4 लोगों की तलाश जारी.

बिजनौर के थाना मंडावली के चंदक हेड के पूर्वी गंग नहर में तेज रफ्तार एक टवेरा कार अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी. कार में सवार रोहित नाम के युवक ने तैरकर अपनी जान बचा ली. वहीं कार में अभी भी 4 लोग पानी के अंदर बताए जा रहे हैं. जिला प्रशासन की टीम रेस्क्यू कर उन 4 लोगों को भी बचाने का प्रयास कर रही है. कार में सवार रोहित ने बताया कि वह पौड़ी के रहने वाला है. वह अपने चार दोस्तों के साथ देहरादून से पौड़ी शादी समारोह शामिल होने जा रहे थे. देहरादून से लौटते समय सुबह तड़के कार पेड़ से टकराकर गंग नहर में जा गिरी.

घटना की जानकारी देते एसपी.

ये भी पढ़ें- उन्नाव आगजनी पर बोले डीएम- उग्र किसान नहीं, अराजक तत्वों ने लगाई आग

एसपी संजीव त्यागी ने बताया कि कार में सवार होकर 5 दोस्त रोहित, अजय, प्रभात, केशव और सचिन देहरादून से पौड़ी शादी समारोह में के लिए जा रहे थे. बिजनौर के मंडावली चंदक हेड पूर्वी गंगा नहर के पास तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराकर नहर में जा गिरी. 5 लोगों में से रोहित ने तैरकर अपनी जान बचा ली, जबकि 4 लोग नहर में मिसिंग बताए जा रहे हैं. हालांकि पुलिस व इलाके के लोगों की मदद से पानी में डूबी कार को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

Last Updated : Nov 17, 2019, 2:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details