उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत, परिजनों का हंगामा

यूपी के बिजनौर स्थित एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई. मृतका के परिजनों ने अस्पताल के डॉक्टर पर इलाज में लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने चिकित्सकों के खिलाफ जमकर हंगामा किया.

women dead at private hospital
इलाज के दौरान महिला की मौत

By

Published : May 30, 2020, 11:11 AM IST

बिजनौर:जिले के नजीबाबाद थाना क्षेत्र स्थित संसार हॉस्पिटल में ऑपरेशन के बाद एक महिला की मौत हो गई. महिला की मौत से गुस्साए परिजनों ने चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. मौके पर पहुंची पुलिस ने गुस्साए परिजनों को समझा बुझाकर शांत कराया.

इलाज के दौरान महिला की मौत
थाना मंडावली के गांव सिकरौडा नवादा निवासी एक शख्स अपनी पत्नी का ऑपरेशन कराने के लिए संसार हॉस्पिटल ले आया. चिकित्सकों ने महिला को भर्ती कर ऑपरेशन कर दिया. ऑपरेशन के बाद आचानक महिला की हालत बिगड़ी और मौत हो गई. परिजनों ने अस्पताल के चिकित्सकों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.

मृतक के भाई का आरोप है कि चिकित्सक ने ऑपरेशन के दौरान लापरवाही बरती है. इसकी वजह से मरीज की मौत हो गई. परिजनों ने यह भी आरोप लगाया कि महिला की मौत के बाद चिकित्सक उन्हें अन्य अस्पताल में रेफर कर रहे थे. परिजनों ने लापरवाह चिकित्सक के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई.

हंगामा होने पर स्वास्थ्य विभाग के नोडल अधिकारी डॉ. सर्वेश निराला ने संसार हॉस्पिटल में पहुंचकर चिकित्सक और परिजनों से जानकरी हासिल की. डॉ. सर्वेश निराला ने बताया कि पूरे मामले की जानकारी से सीएमओ बिजनौर को अवगत करा दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details