बिजनौर: जिले के कोतवाली देहात क्षेत्र में मिट्टी से बना एक कच्चा मकान देर रात अचानक भरभरा कर गिर गया. मकान के मलबे के नीचे परिवार के 6 सदस्य दब गए. मकान गिरने से घर में चीख-पुकार मच गई. पड़ोसियों की मदद से परिवार वालों को मलबा हटाकर निकाला गया और सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं परिवार की एक सदस्य की हालत गंभीर होने पर उसे मेरठ रेफर कर दिया गया है.
जिले के थाना कोतवाली देहात के रहने वाले विजय पाल का मकान फतनपुर गांव में मिट्टी से बना हुआ था. रविवार रात अचानक मिट्टी से बना हुआ मकान भरभरा कर गिर गया. मकान गिरने के कारण मलबे के नीचे विजयपाल सहित उसकी पत्नी बबली, बेटी ममता, बेटा आशीष और निखिल सहित प्राची नाम की बच्ची दब गई.
बिजनौर: कच्चा मकान ढहने से 6 लोग दबे, एक की हालत गंभीर - बिजनौर कोतवाली देहात क्षेत्र
उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में देर रात एक कच्चा मकान गिरने से 6 लोग दब गए. पड़ोसियों की मदद से सभी को मलबा हटाकर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां एक की हालत गंभीर होने पर उसे मेरठ रेफर कर दिया गया.
स्थानीय लोगों ने रात में ही मलबे को हटाकर परिवार के सभी लोगों को निकाला. इस हादसे में घायल सभी लोगों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मलबे में दबने के कारण ममता को ज्यादा चोटें लगी. इस कारण उसे जिला अस्पताल के डॉक्टर ने इलाज के लिये मेरठ हायर सेंटर रेफर किया है.
वहीं हादसे की सूचना मिलने पर डीएम रमाकांत पांडेय ने टीम का गठन कर मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों को भेजा. मौके पर गए प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है. घटना सही पाए जाने पर पीड़ित को मुआवजा देने की बात कही जा रही है.