बिजनौर: जिले के किरतपुर क्षेत्र के अब्दुल मन्नान काफी समय से अपने ही बाग में गोकशी का धंधा कर रहा था. मामले की सूचना पर पुलिस ने छापा मारकर भारी मात्रा में गोमांस के अवशेष और अन्य जानवरों के अवशेष बरामद किए. पुलिस ने मौके से 12 बोर का तमंचा भी बरामद किया. पुलिस ने इस घटना के मास्टरमाइंड अब्दुल मन्नान सहित 10 लोगों को गोकशी करने के मामले में कड़ी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर 6 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. वहीं अब्दुल मन्नान अपने अन्य तीन साथियों के साथ फरार हो गया.
बिजनौर: गोकशी के मामले में 6 लोग गिरफ्तार, सरगना चेयरमैन अब्दुल मन्नान फरार - चेयरमैन अब्दुल मन्नान
यूपी के बिजनौर में पुलिस ने गोकशी के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग का सरगना चेयरमैन अब्दुल मन्नान मौके से भाग गया. पुलिस ने भारी मात्रा में गो मांस के अवशेष और अन्य जानवरों के अवशेष बरामद किए.
आपको बता दें कि सपा सरकार में अब्दुल मन्नान चेयरमैन पद पर निर्वाचित होकर चुने गए थे. अब्दुल मन्नान के ऊपर पहले से ही हिस्ट्रीशीटर से लेकर कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इसके बावजूद भी आज तक अब्दुल मन्नान अपनी दबंगई के बल पर अन्य कई आपराधिक मामले को अंजाम देता रहा. पुलिस ने शुक्रवार को गोकशी के मामले में मुखबिर की सूचना पर मन्नान के बगीचे में छापेमारी कर 4 गाय, 3 भैंस, चार कटरे, एक बछड़ा, कुल 12 जीवित जानवर बरामद किए हैं. वहीं 4 गाय के अवशेष सहित हड्डियां और जानवर को काटने वाले उपकरण मौके से बरामद किए.
पुलिस ने छापेमारी के दौरान आपराधिक चेयरमैन अब्दुल मन्नान के बाग से एक 12 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस भी बरामद किया. एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि पुलिस ने आज किरतपुर चेयरमैन अब्दुल मन्नान के बाग से अवैध रुप से की जा रही गोकशी के मामले में कई जानवर और जानवरों के अवशेष बरामद किए. पूरे घटना के मामले में 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि चेयरमैन अब्दुल मन्नान, अतीक कुरेशी, वशीद और फरीद भागने में फरार रहे.