उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

नहीं पहना मास्क तो लगेगा 500 रुपये का जुर्माना - मास्क न लगाने पर जुर्माना

बिजनौर में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ने के साथ ही प्रशासन सख्त हो गया है. कल से मास्क न लगाने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाने का निर्णय लिया गया है. इसके लिए लोगों को जागरूक भी किया गया है.

etv bharat
डीएम-एसपी ने बांटा मास्क.

By

Published : Nov 21, 2020, 4:33 PM IST

बिजनौर : जनपद में एक बार फिर कोविड-19 मरीजों की संख्या में अचानक से इजाफा हुआ है. यहां पहले कोविड-19 के मरीज रोजाना एक से दो आ रहे थे तो वहीं अब यह संख्या बढ़कर 30 से 35 हो गई है. बढ़ती संख्या को देखते हुए बिजनौर जिला प्रशासन और पुलिस ने आज सड़क पर निकल कर लोगों को जागरूक करने का काम किया. तो वहीं लोगों को मास्क देकर लगाने की अपील की गई.

नवंबर में अचानक से बढ़ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए बिजनौर एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह और डीएम रमाकांत पांडे की अगुवाई में आज पुलिस बल ने जिले के प्रमुख चौराहों पर और सड़क से गुजर रहे लोगों को रोककर कोविड-19 के लिए जागरूक किया गया. तो वहीं मास्क न पहने लोगों को पुलिस कर्मियों ने मास्क भी वितरित किया. साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए बाजारों और अन्य जगह पर लोगों को मास्क लगाने और कोरोना से बचने के लिए जरूरी दिशा-निर्देश भी दिए गए.

जनपद में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इसको देखते हुए आज शहर में फ्लैग मार्च के माध्यम से कोरोना को लेकर लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही जो लोग मास्क नहीं लगाए थे, उन्हें मास्क वितरित किया गया. शहर में 500 से ज्यादा राहगीरों को मास्क वितरित किए गए. साथ ही कल से जो भी मास्क लगाकर सड़क पर नहीं निकलेंगे, उन पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा. इस जुर्माने की राशि को पुलिस वसूलेगी.

डॉ. धर्मवीर सिंह, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details