उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: 48 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव, संख्या पहुंची 495 - कोविड 19 खबर

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में शुक्रवार को 48 नए लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई. इन मरीजों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है. जिले में मरीजों की संख्या बढ़कर अब 495 हो चुकी है.

जिले में 48 नए मिले मरीज.
जिले में 48 नए मिले मरीज.

By

Published : Jul 18, 2020, 11:26 AM IST

बिजनौर:जिले में शुक्रवार को 48 नए लोगों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना प्रभावित क्षेत्रों को चिह्नित कर 250 मीटर के दायरे को सील करा दिया है. इन सभी क्षेत्रों को सैनिटाइज कराए जाने का काम किया जा रहा है. सभी संक्रमित मरीजों को एल-1 अस्पताल में उपचार के लिए भेज दिया गया है.

जिले में 48 नए मिले मरीज.


बिजनौर जिले में स्वास्थ्य विभाग के जांच का दायरे जैसे-जैसे बढ़ाया जा रहा है, वैसे ही कोरोना मरीजों की संख्या भी बढ़ती जा रही है. बीती रात कोरोना के कुल 48 संक्रमित मरीज मिले हैं. स्वास्थ्य विभाग की टीम ने इन सभी मरीजों को इलाज के लिए एल-1 हॉस्पिटल में भर्ती कराया है. साथ ही संक्रमित मरीजों की हिस्ट्री के बारे में पता किया जा रहा है.

जनपद बिजनौर में अब कुल 158 एक्टिव केस हैं. अब तक कोरोना के कुल 495 केस मिले हैं, जिसमें से 331 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. वहीं 6 संक्रमित मरीजों की मौत हो चुकी है.

सीएमओ विजय कुमार यादव ने बताया कि पाए गए सभी मरीजों से प्रभावित क्षेत्रों को सील करके सैनिटाइज कराया जा रहा है. 48 कोरोना संक्रिमत मरीज में से एक हल्दौर थाने का पुलिसकर्मी भी शामिल है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details