उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौरः कोरोना को मात देकर 40 मरीज हुए डिस्चार्ज - एमक्यू इंटर कॉलेज

बिजनौर जिले में 40 लोगों की तीसरी कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया. सभी लोगों के मोबाइल में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड कराया है.

bijnor news
मरीज हुए डिस्चार्ज

By

Published : May 18, 2020, 7:18 AM IST

बिजनौरः जनपद के स्योहारा क्षेत्र में बने क्वारंटाइन सेंटर से 40 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया है. सभी लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद सरकारी एंबुलेंस से घर भेजा गया. घर जाते समय इन लोगों ने स्वास्थ्य विभाग सहित सभी कोरोना वॉरियर्स का उत्साहवर्धन किया.

स्योहारा क्षेत्र के एमक्यू इंटर कॉलेज में कोरोना को मात देने वाले 40 लोगों को इलाज के बाद घर भेज दिया गया. इस अवसर पर जिला प्रशासन ने इन लोगों को राशन किट भी प्रदान की. सेंटर के अधिशाषी अधिकारी एपी पांडेय ने बताया कि इन सभी लोगों की तीसरी जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर रविवार को इन्हें घर भेजा जा रहा है. इन सभी लोगों के मोबाइल पर आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करवाया गया है.

इस अवसर पर बीजेपी विधायक धामपुर अशोक राणा ने इन लोगों को राशन की किट दी और ठीक होकर घर जाने पर बधाई दी. साथ ही इस महामारी के दौर में अपने कर्तव्यों का अच्छी तरह पालन कर रहे सभी डॉक्टरों व सफाईकर्मियों का आभार व्यक्त किया. इन सभी लोगों के जाने के बाद इस क्वारंटाइन सेंटर में कोई भी कोरोना संक्रमित मरीज अब नहीं बाकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details