बिजनौर: जिले में वाहन चोरी की घटनाओं को देखते हुए एसपी के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत चांदपुर पुलिस ने मंडी समिति के पास से पुलिस मुठभेड़ में चोरी करने वाले शातिर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस गैंग का एक सदस्य पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया है. पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर एक खंडहर से चोरी की 9 मोटरसाइकिल को बरामद किया है. इनके पास से पुलिस ने अवैध असलहा भी बरामद किया है.
पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, 4 चोर गिरफ्तार - बिजनौर में 4 चोर गिरफ्तार
यूपी के बिजनौर में एसपी के निर्देश पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान पुलिस ने चोरी करने वाले शातिर गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने इस घटना में चंद्रशेखर, छविराम, गौरव और अमन को गिरफ्तार किया है, जबकि इनका दूसरा साथी गौरव पुलिस को चकमा देकर फरार होने में कामयाब हो गया है. पुलिस पूछताछ में पता चला है कि यह चोर गैंग के सदस्य एक साथ चोरी और लूट करते थे. इन चोरों ने अभी हाल फिलहाल में ही काठ रिंग रोड से दो मोटरसाइकिल और थाना मंडावली हाईवे पर दो मोटरसाइकिल को चुराया था. इस गैंग के सदस्य मोबाइल और लोगों का पर्स छीनने का काम करते थे. पुलिस ने इन सभी को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि चांदपुर क्षेत्र में लगातार वाहनों की चोरी की घटनाएं सामने आ रही थीं. इसको लेकर स्वाट टीम और पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मंडी समिति के चौराहे के पास से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले शातिर चोर गिरोह को पकड़ा है. पुलिस ने इनके पास से चोरी की 9 मोटरसाइकिल को बरामद किया है. साथ ही इनके पास से एक तमंचा 12 बोर, 2 जिंदा कारतूस, 1 चाकू, 5 मोबाइल फोन बरामद किए हैं.