उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पटाखों की चिंगारी से जलीं 4 कारें, हुआ लाखों का नुकसान

बिजनौर जिले के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला मकबरा में बीती रात पटाखों से एक प्लॉट में खड़ी गाड़ियों में आग लग गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस हादसे में चार गाड़ियां जलकर राख हो गईं.

पटाखे की चिंगारी से जली गाड़ी
पटाखे की चिंगारी से जली गाड़ी.

By

Published : Nov 15, 2020, 12:08 PM IST

Updated : Nov 15, 2020, 12:59 PM IST

बिजनौर:जिले के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला मकबरा मेंबीती रात पटाखों से एक प्लॉट के पार्किंग में खड़ी चार गाड़ियां जलकर राख हो गईं. गाड़ियां जलने की सूचना जब सुबह गाड़ी मालिकों को मिली तो उनके होश उड़ गए. मौके पर पहुंचे गाड़ी मालिकों ने बताया कि बीती रात दिवाली के अवसर पर पटाखों से प्लॉट में खड़ी गाड़ियों में आग लग गई. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया व अन्य खड़ी गाड़ियों को आग से बचा लिया जबकि इस हादसे से चार गाड़ियां जलकर राख हो गईं.

पटाखों की चिंगारी से जलीं 4 कारें.

जिले के नजीबाबाद थाना क्षेत्र के मोहल्ला मकबरा के निकट गुरुद्वारा रोड पर खाली पड़े प्लॉट में खड़ी गाड़ियों में पटाखों से आग लग जाने के कारण लाखों रुपए की चार गाड़ियां जलकर खाक हो गईं. सूचना मिलने पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर काबू पाते हुए अन्य गाड़ियों को जलने से बचा लिया है. सुबह सूचना मिलने पर मौके पर पहुंचे कार मालिकों के होश उड़ गए.

कार मालिकों ने बताया कि उनको सूचना मिली थी कि प्लाट में खड़ी गाड़ियों में रात आग लगने से कुछ गाड़ियां जलकर खाक हो गई हैं. जब उन्होंने मौके पर आकर देखा तो उनकी भी गाड़ी जली हुई थी. इस हादसे से गाड़ी मालिकों को लाखों रुपए का नुकसान हो गया है.

Last Updated : Nov 15, 2020, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details