बिजनौर: जनपद में एक ही दिन में 3 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग सहित जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है. यह तीनों जमाती दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज की जमात में शामिल हुए थे. हालांकि बाद में स्वास्थ्य विभाग की जांच के दौरान इन तीनों लोगों को जनपद की मस्जिदों से निकाल कर इन्हें अलग-अलग थाना क्षेत्रों में आइसोलेट किया गया था. इनकी जांच रिपोर्ट आने के बाद इन्हें कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.
जनपद के नगीना थाना क्षेत्र के गांव मंझड़ा और अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मनिया वाला सहित स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव मेवा नवादा के कुल 3 व्यक्ति कोरोना वायरस संक्रिमत मिले हैं. इन तीनों को जिला प्रशासन की ओर से आइसोलेट कर दिया गया है जबकि एक व्यक्ति को जिला प्रशासन ने इलाज के लिए मुरादाबाद अस्पताल भेजा है. वहीं नगीना और अफजलगढ़ के रहने वाले युवकों को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में आइसोलेट किया गया है.
बिजनौर: एक ही दिन में मिले तीन कोरोना पॉजिटिव मरीज - बिजनौर में पाए गए तीन कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के बिजनौर में 3 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जिन्हें प्रशासन ने अलग-अलग जगह आइसोलेट कर दिया है. सूचना के मुताबिक यह तीनों व्यक्ति दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज की जमात में शामिल हुए थे.
गांव को किया जा रहा सैनिटाइज
डीएम रमाकांत पांडे ने फोन पर जानकारी दी कि इन सभी लोगों को आइसोलेट कर दिया गया है और इन सभी के गांव को 1 किलोमीटर के दायरे तक सील कराकर सभी लोगों की जांच कराई जा रही है. ये सभी जमाती हैं और निजामुद्दीन मरकज की जमात में शामिल होकर लौटे थे. साथ ही साथ इनके गांव को सैनिटाइज कराए जाने का भी काम जोरों पर किया जा रहा है.