उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

कोविड-19 के मिले 286 नए केस, आंकड़ा पहुंचा 2 हजार के पार - बिजनौर कोरोना अपडेट

बिजनौर जनपद में लगातार कोविड-19 मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को 286 कोविड-19 के नए मरीज मिले हैं. अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 2222 हो गई है.

बिजनौर कोरोना अपडेट.
बिजनौर कोरोना अपडेट.

By

Published : Apr 24, 2021, 4:42 AM IST

बिजनौरः जनपद में कोरोना के नए 286 केस मिले हैं. इससे कुल 2222 एक्टिव केस जिले में हो गए हैं. कोरोना मरीजों की संख्या को देखते हुए जनपद बिजनौर में शनिवार और रविवार का जहां लॉकडाउन है. वहीं रात 8:00 बजे से सुबह 7:00 बजे तक नाइट कर्फ्यू का भी पालन किया जा रहा है.

कोरोना के 286 नए केस

बिजनौर जनपद में लगातार कोविड-19 मरीजो की संख्या बढ़ती जा रही है. नाइट कर्फ्यू के दौरान एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह द्वारा लगातार पैदल मार्च निकालकर लोगों को जागरुक कर नाइट कर्फ्यू के बारे में बताया जा रहा है, लेकिन इसके बावजूद भी कुछ व्यक्तियों द्वारा कोविड-19 के नियमों का पालन नहीं कर रहे.

कुल 2222 एक्टिव केस

जिले में कुल 2222 कोविड-19 की संख्या हो गई है. बिजनौर में लगातार प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस कर्मियों द्वारा शहर में निकल कर लोगों को नाइट कर्फ्यू के बारे में बताया जा रहा है. साथ ही सभी दुकानदार व बाजार में आने वाले व्यक्ति से समय से दुकानें बंद कर दें, इसके लिए एसपी द्वारा लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें- बाजारों में बिक रही रेमडेसिवीर इंजेक्शन की नकली खेप, STF ने एक को दबोचा

एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने कोविड-19 की गाइडलाइंस को लेकर बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा जहां नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है. वहीं मेरे और समस्त थाना पुलिस कर्मियों द्वारा लगातार सड़क पर निकल कर दुकान ना बंद करने वाले व मास्क ना लगाने वाले लोगों को जागरूक करके कोविड-19 गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है. साथ ही पालन ना करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चलाकर 1000 रुपये का जुर्माना भी लगाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details