बिजनौर: अफजलगढ़ थाना क्षेत्र में गन्ने के खेत में आग लगने से लगभग अलग-अलग खेत की 20 बीघा फसल जलकर राख हो गई. गन्ने के खेत में आग लगने के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है. किसानों का आरोप है कि खेत के पास शराबियों द्वारा सिगरेट और शराब का सेवन किए जाने के कारण सिगरेट की चिंगारी से गन्ने की खड़ी फसल में आग लगी है.
जानकारी देता पीड़ित किसान. जनपद के अफजलगढ़ थाना क्षेत्र के गांव नारायणपुर में अलग-अलग किसानों की करीब 20 बीघा गन्ने की फसल जलकर राख हो गई. 20 बीघे की फसल में कमली देवी, अशोक और मदन नाम के किसानों की फसल जलकर राख हुई है. फसल जलने के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है. क्षेत्र के किसानों ने बताया कि खेत के पास शराबियों का अड्डा लगा रहता है.
यहां शराबी शराब पीने के साथ-साथ सिगरेट और बीड़ी भी पीते हैं. सिगरेट और बीड़ी पीने के बाद शराबी इन्हें खेत में फेंक कर चले जाते हैं, जिसके चलते आज सिगरेट या बीड़ी की चिंगारी से करीब 20 बीघे की गन्ने की फसल जलकर राख हो गई. गन्ने की फसल जलने के कारण किसानों को काफी नुकसान हुआ है. किसानों ने इसकी शिकायत संबंधित थाने में की है.
इस घटना को लेकर अफजलगढ़ के थानाध्यक्ष नरेश कुमार ने बताया कि गांव नारायणपुर में करीब 20 बीघे गन्ने की फसल आग से जलकर राख हो गई है. ग्रामीणों द्वारा सूचना मिली है कि शराबियों द्वारा वहां धूम्रपान करके सिगरेट व बीड़ी पीकर फेंक दिया जाता है, जिसके कारण आग लगी है. तहरीर मिलने पर शराबियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.