बिजनौर: निर्माणधीन मकान का लेंटर गिरने से 2 मजदूरों की मलबे के नीचे दबने से मौत हो गई. जबकि 3 मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया. सूचना मिलने के बाद एसपी समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंच गई.
मकान का लेंटर गिरा, 2 मजदूरों की मौत 3 घायल
बिजनौर में एक निर्माणाधीन मकान का लेंटर गिर गया. जिसके मलबे में 5 मजदूर दब गए. जिसमें से दो मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 3 मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गए.
जनपद के नहटौर के ईदगाह मोहल्ले के रहने वाले जाहिद के पुराने मकान के लेंटर को 5 मजदूर जैक के जरिये उठा रहे थे. इस दौरान जैक का संतुलन बिगड़ जाने से लेंटर मजदूरों के ऊपर गिर गए. जिसके बाद सभी पांचों मजदूर मलबे में दब गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने राहगीरों की मदद से मलबे में दबे मजदूरों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाल. जिनमें से 2 मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गयी और 3 मजदूर गम्भीर रूप से घायल हो गए. घायल तीनों मजदूरों का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है. इस घटना के बाद मृतक मजदूरों के परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है.
एसपी ने बताया कि एक निर्माणाधीन मकान के लेंटर में जैक डाला जा रहा था. इस दौरान बैलेंस बिगड़ने पर लेंटर गिर गया. जिसमें 2 मजदूरों की दबकर मौत हो गई है और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए.