बिजनौर:अपराध और अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर पूर्व प्रधान सहित दो साथी चोरों को पांच कुंटल बिजली के तार सहित गिरफ्तार किया है. इस तार की कीमत लगभग ढाई लाख रुपये बताई जा रही है. इन तीनों द्वारा काफी समय से जनपद के आसपास के क्षेत्रों में बिजली के तार चोरी करके उन्हें बेचा जा रहा था. पुलिस ने इनके पास से चोरी के तार सहित एक कार भी बरामद की है.
बिजनौर: पूर्व प्रधान सहित 2 बिजली तार चोर गिरफ्तार - नहटौर थाना क्षेत्र का मामला
बिजनौर के नहटौर थाना क्षेत्र में एक पूर्व प्रधान के घर से चोरी के 5 कुंटल बिजली का तार पुलिस ने बरामद किया है. कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पूर्व प्रधान के साथ उसके दो अन्य साथियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
चोरी का तार.
पूर्व प्रधान शाहिद और उनके दो साथी सुल्तान और सोनू को पुलिस ने तार चोरी के मामले में गिरफ्तार किया है. यह लोग काफी समय से बिजली का तार चोरी करके मार्केट में बेच रहे थे. तीनों को जेल भेज दिया गया है.
-संजीव त्यागी, एसपी