बिजनौर: नदी में नहाने गए दो बच्चों की रविवार को डूबने से मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक दोनों बच्चे घर से बिना बताए पास में बह रही पहाड़ा नदी में नहाने के लिए गए थे. किसी ग्रामीण द्वारा परिजनों को सूचना देने पर जब परिजन बच्चों को ढूंढने के लिए गए तो पता चला कि दोनों बच्चे नदी में डूब गए हैं. गोताखोरों की मदद से दोनों बच्चों के शव को निकाल लिया गया है. इस घटना के बाद गांव में मातम छा गया. सूचना मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई है.
नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से हुई मौत
यूपी के बिजनौर में आज सुबह रसूलपुर ढेला गांव में पहाड़ा नदी में नहाने गए दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने गोताखोर के माध्यम से जब बच्चों को खोजने की कोशिश की तो दोनों बच्चों के शव नदी से बरामद हो गए हैं.
जिले के बढ़ापुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर ढेला गांव के रहने वाले शहजाद की बेटी फरहा और उसके चचेरे भाई का बेटा सूफियान गांव के पास की नदी पहाड़ा पर रविवार सुबह 10 बजे नहाने गए थे. नहाने के दौरान दोनों बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई. किसी ग्रामीण द्वारा बच्चों के परिजनों को सूचना दी गई. ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे परिजनों ने गोताखोर के माध्यम से जब बच्चों को खोजने की कोशिश की तो दोनों बच्चों के शव नदी से बरामद हुए.
घटना के संबंध में मृतक बेटी के पिता शहजाद ने बताया कि उसकी बेटी और चचेरे भाई का बेटा नहाने के लिए नदी में गए थे. नदी के आसपास कोई भी व्यक्ति न होने के कारण दोनों बच्चे नदी में डूब गए.