बिजनौर: जिले के थाना नहटौर क्षेत्र में लगभग 1 महीने पहले कुछ लोगों ने किशोरी को जंगल में ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. आरोपियों ने दुष्कर्म का वीडियो भी बनाया और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. वीडियो वायरल होने के बाद पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 2 युवकों को हिरासत में लिया है और इनपर पास्को एक्ट और धारा 376 के तहत के तहत विधिक कार्रवाई कर जेल भेज दिया है.
बिजनौर में किशोरी से रेप के बाद वीडियो वायरल, 2 आरोपी गिरफ्तार - बिजनौर में किशोरी से रेप के बाद वीडियो वायरल
यूपी के बिजनौर में कुछ लोगों ने किशोरी के साथ दुष्कर्म के बाद उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. घटना के बाद पुलिस ने परिजनों की शिकायत पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
बिजनौर में रेप के 2 आरोपी गिरफ्तार
इस घटना को लेकर एसपी डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि एक ही समुदाय के एक युवक ने किशोरी के साथ रेप को अंजाम दिया. इसका वीडियो वायरल हुआ था. जिसको लेकर पीड़िता के घरवालों ने अभियुक्तों के खिलाफ थाने में रेप का मुकदमा दर्ज कराया था. यह वीडियो 1 महीने पहले का है. पुलिस द्वारा दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार करके 376 और अन्य धाराओं में जेल भेजा जा रहा है.