उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर: 24 घंटे में कोरोना के 17 नए मामले, आंकड़ा पहुंचा 250 - बिजनौर में कोरोना के मामले

बिजनौर जिले में बुधवार को आई रिपोर्ट में कोरोना के 17 नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद जिले में अब कोरोना के कुल 250 मामले हो गए हैं. वहीं कोरोना से 7 मरीजों की मौत भी हो चुकी है.

bijnor news
17 नए कोरोना मरीज मिले

By

Published : Jun 25, 2020, 12:30 PM IST

Updated : Jun 25, 2020, 12:37 PM IST

बिजनौर:जनपद में लगातार कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. बुधवार रात आई रिपोर्ट में जनपद के अलग-अलग जगहों पर कोरोना के 17 नए मरीज मिले हैं. मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ विभाग की तरफ से लगातार लोगों की जांच भी की जा रही है. कोरोना संक्रमित इन मरीजों के क्षेत्रों के 250 मीटर के दायरे को सील कर उन्हें सैनिटाइज कराए जाने का काम किया जा रहा है.

इन क्षेत्रों में पाए गए कोरोना के मामले
जनपद में 4 मरीज नजीबाबाद, 7 हल्दौर, 4 अफजलगढ़, 1 धामपुर, 1 शेरकोट और अफजलगढ़ से 4 कोरोना संक्रिमत मरीज मिले हैं. इन सभी को इलाज के लिए मुरादाबाद भेज दिया गया है. इन मरीजों के मिलने के बाद जनपद में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 39 हो गई है. अनलॉक 01 में छूट मिलने के बाद काफी संख्या में लोग घरों से निकल रहे हैं और सोशल डिस्टेंसिंग के नियम का पालन भी नहीं कर रहे हैं. जिससे लगातार कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है.

सीएमओ विजय कुमार यादव ने बताया कि इन मरीजों के क्षेत्रों को पूरी तरीके से सील कर सैनिटाइज कराए जाने का काम किया जा रहा है. जनपद में अब तक 7291 लोगों के जांच के सैम्पल लिए जा चुके हैं. जिसमें 6883 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है. जनपद में अभी तक कुल 250 लोग पॉजिटिव मिल चुके हैं. जिसमें से 7 लोगोंं की कोरोना से मौत भी हो चुकी है.

Last Updated : Jun 25, 2020, 12:37 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details