उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बिजनौर में ग्राम विकास अधिकारी का वीडियो वायरल, घूस मांगने का आरोप में सस्पेंड - बिजनौर वीडियो वायरल

बिजनौर में ग्राम विकास अधिकारी का वीडियो वायरल (village development officer video goes viral in Bijnor) हो गया. इस अधिकारी को कमीशन के लिए घूस मांगने के आरोप में सस्पेंड कर दिया गया.

बिजनौर में ग्राम विकास अधिकारी अरविंद सिंह का वीडियो वायरल
बिजनौर में ग्राम विकास अधिकारी अरविंद सिंह का वीडियो वायरल

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 6, 2024, 6:25 PM IST

बिजनौर में ग्राम विकास अधिकारी अरविंद सिंह का वीडियो वायरल

बिजनौर: सोशल मीडिया पर बिजनौर के ग्राम विकास अधिकारी का वीडियो वायरल हो रहा है. आरोप है कि ग्राम विकास अधिकारी हैंडपंप की रिबोरिंग के रुपयों का भुगतान करने की एवज में ठेकेदार से 10 से 15 हजार रुपये की मांग कर रहा था. इस मांग से परेशान होकर ठेकेदार ने ग्राम विकास अधिकारी की वीडियो शूट कर ली और इसको सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. यह वीडियो वायरल हो गया, तो जिला विकास अधिकारी रचना गुप्ता ने ग्राम विकास अधिकारी को सस्पेंड कर दिया. इस मामले में ठेकेदार और ग्राम विकास अ​धिकारी के बीच हुए हंगामे का वीडियो वायरल हो रहा है.

हम आपको बता दें कि बिजनौर में जिला विकास अधिकारी रचना गुप्ता ने नजीबाबाद ब्लॉक में तैनात ग्राम विकास अ​धिकारी अरविंद सिंह को कमीशन खोरी के आरोप वाला वीडियो वायरल होने के बाद शनिवार को पत्र जारी कर ​निलंबित कर दिया. इस सस्पेंशन लेटर में बताया गया कि एक वीडियो मुख्य विकास अ​​धिकारी को भेजी गई ​थी. इसमें ठेकेदार की तरफ से ग्राम विकास अधिकारी अरविंद सिंह पर किसी कार्य का भुगतान करने के लिए दस से पंद्रह हजार रुपये रिश्वत मांगने का आरोप लगा है.

ग्राम विकास अ​धिकारी ने ठेकेदार के साथ गाली गलौज और अभद्र व्यवहार भी किया. सस्पेंशन लेटर में लिखा है कि ग्राम विकास अधिकारी अरविंद सिंह ने विभाग की छवि को धूमिल किया है. उनको प्रथम दृष्टया दोषी पाया गया. ठेकेदार और ग्राम पंचायत अ​धिकारी के बीच हुई बातचीत और हंगामे का वीडियो सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोर रहा है.

ग्राम विकास अधिकारी अरविंद सिंह नजीबाबाद ब्लॉक में तैनात है और कालेहेड़ी गांव में ठेकेदार के बीच विवाद कमीशन के रुपयों को लेकर विवाद हुआ. ठेकेदार ने ग्राम पंचायत अधिकारी पर भुगतान के बदले घूस मांगने का आरोप लगाया और जमकर हंगामा किया. ग्राम पंचायत अधिकारी उससे बचकर गाड़ी में बैठकर भागते हुए नजर आया. साथ ही वीडियो में गाली गलौच भी खूब सुनाई दी. यह वीडियो नजीबाबाद के एक गांव का बताया जा रहा है. हैंडपंप की रिबोरिंग हुई थी. इनका भुगतान ठेकेदार को नहीं किया जा रहा था. 15 हजार रुपये घूस ने देने पर भुगतान ग्राम विकास अधिकारी ने रोक रखा था.

ये भी पढ़ें- यूपी में हवाई तीर्थ परिक्रमा की तैयारी, कुंभ 2025 से पहले प्रयागराज में शुरू होगी हेलीकॉप्टर सेवा

ABOUT THE AUTHOR

...view details