उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती में धारदार हथियार से गला रेतकर युवक की हत्या - बस्ती लेटेस्ट न्यूज

बस्ती के सोनहा थाना क्षेत्र के जोगिया पाठक गांव के सिवान में बदमाशों ने 40 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.

etv bharat
धारदार हथियार से गला रेतकर युवक की हत्या

By

Published : Mar 5, 2022, 11:38 AM IST

बस्ती: सोनहा थाना क्षेत्र के जोगिया पाठक गांव के सिवान में बदमाशों ने 40 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. सिवान में खून से लथपथ पड़े युवक का शव देखकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.

लाल देव वर्मा की पत्नी ने बताया कि शाम को किसी का फोन आया था. उसके बाद बिना भोजन किए घर से बाइक लेकर चले गए. किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है. उनकी हत्या किसने की है, यह जानकारी नही हैं. सुबह सिवान में उनका शव मिला है.

यह भी पढ़ें-अलीगढ़ में युवक को दिनदहाड़े मारी गोली, हमलावर फरार

मामले में पुलिस अधिकारी आशीष श्रीवास्तव ने बताया कि मृतक की पत्नी की तरफ से तहरीर दी गई है. हत्या का मुकदमा दर्ज कर पुलिस की 2 टीमें लगा दी गई हैं. जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा. परिजनों ने बताया कि घर में वो अकेले कमाने वाले थे. किसी के साथ कोई दुश्मनी या पुरानी रंजिश नहीं है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details