बस्ती: सोनहा थाना क्षेत्र के जोगिया पाठक गांव के सिवान में बदमाशों ने 40 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. सिवान में खून से लथपथ पड़े युवक का शव देखकर पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
लाल देव वर्मा की पत्नी ने बताया कि शाम को किसी का फोन आया था. उसके बाद बिना भोजन किए घर से बाइक लेकर चले गए. किसी के साथ कोई दुश्मनी नहीं है. उनकी हत्या किसने की है, यह जानकारी नही हैं. सुबह सिवान में उनका शव मिला है.