उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: लॉकडाउन के दौरान गरीबों की मदद को आगे आया युवा - बस्ती समाचार

यूपी के बस्ती में लॉकडाउन के दौरान युवा समाजसेवी रिंकू दुबे लोगों के लिए मसीहा साबित हो रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान रिंकू अब तक 5000 गरीब लोगों को खाना खिला चुके हैं.

basti lockdown news
खाना बांटते युवा समाजसेवी

By

Published : Apr 7, 2020, 7:51 AM IST

बस्ती: केंद्र व राज्य सरकार के निर्देश पर 14 अप्रैल तक लॉकडाउन का आदेश जारी होने के बाद लोग घरों में कैद हैं. इस कोरोना विपदा के मद्देनजर जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए ग्रामीण क्षेत्रों के समाजसेवी भी कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने के लिए सतत सहयोग के लिए आगे बढ़ रहे हैं.

लोगों को खाना का पैकेट बांटते युवा समाजसेवी.

गौर विकास खंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के गरीब बस्ती में रहने वाले रोजमर्रा दिहाड़ी कर जीवन यापन करने वालों गरीब मजदूरों के लिए लक्ष्य एजुकेशन एकेडमी के प्रबंधक रिंकू दुबे खाना वितरित करा रहे हैं. उनके नेतृत्व में सोमवार को 500 जरूरतमंद लोगों को भोजन का पैकेट वितरित किया गया. इसके अलावा खाने पीने का सामान भी मुहैया कराया गया.

भोजन का पैकेट पाकर मजदूर वर्ग के चेहरे खिल उठे. समाजसेवी रिंकू दूबे ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से भारतीय जनता पार्टी के स्थापना दिवस के अवसर पर एक दिन का उपवास रखकर पूरा दिन गरीबों की सेवा में व्यतीत किया.

युवा समाजसेवी रिंकू दुबे ने कहा कि उनकी तरह समाज के सक्षम व्यक्ति निराश्रितों की मदद करें. रिंकू दूबे ने बताया कि हर दिन की सुबह उनका काम भोजन और राशन के पैकेट बनाना और पूरे दिन उसे जरूरतमंदो तक पहुंचाना है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details