बस्ती: जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र के पूरे ओरीराय ग्राम पंचायत में सोमवार देर शाम आकाशीय बिजली की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई. इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
जिले में आकाशीय बिजली से लोगों की मौत का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. 19 वर्षीय युवक खेत में धान की रोपाई कर रहा था. रोपाई के दौरान ही तेज गरज-चमक के बीच खेत में आकाशीय बिजली गिर गई. बिजली गिरने से युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.
जब इसकी सूचना ग्रामीणों को हुई तो ग्रामीण खेत की तरफ दौड़े. घायल किसानों को आनन-फानन में अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. आकाशीय बिजली गिरने से पांच किसान भी गंभीर रुप से झुलस गए हैं.
खेत में काम करते समय गिरी बिजली
किसान अपने-अपने खेतों में काम कर रहे थे. तभी अचानक से बिजली कड़कने लगी और तेज बारिश होने लगी. कई गांवों में आकाशीय बिजली गिरी है. बिजली गिरने से एक युवक की मौत हुई व पांच किसान झुलस गए. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवक की मौत की घटना सुनते ही घर में कोहराम मच गया.
आर्थिक सहायता का ऐलान
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आकाशीय बिजली और अतिवृष्टि से मरने वालों के परिजनों को चार-चार लाख रुपये की आर्थिक सहायता का ऐलान किया है.
इन दिनों प्रदेश के कई स्थानों पर प्रकृति कहर बनकर टूटी है. यूपी के कई जिलों में आकाशीय बिजली गिरने से लोगों की मौत हुई है. आकाशीय बिजली गिरने से कई लोग घायल भी हुए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.