बस्ती: फेसबुक पर कोरोना वायरस फैलाने की धमकी देना पड़ा महंगा, पुलिस ने किया गिरफ्तार - कोरोना वायरस ताजा खबर
यूपी के बस्ती में एक युवक को फेसबुक पर कोरोना वायरस फैलाने की धमकी देना महंगा पड़ गया. बस्ती पुलिस ने कार्रवाई करते हुए युवक पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.
बस्ती: जिले में परसरामपुर थाना क्षेत्र के नारायनपुर गांव निवासी तालिब अंसारी ने फेसबुक पर कोरोना फैलाने को लेकर एक पोस्ट किया. उसने लिखा कि, 'हम कोरोना फैलाएंगे' और अन्य पोस्ट में पीएम-सीएम पर अभद्र टिप्पणियां भी कीं. फेसबुक पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में परसरामपुर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है.
एसपी हेमराज मीणा के मुताबिक परसरामपुर थाना क्षेत्र के नारायनपुर गांव निवासी तालिब अंसारी के खिलाफ तहरीर देते हुए इसी गांव के दिलीप कुमार पाण्डेय ने मुकदमा दर्ज कराया है. एसपी ने बताया कि तालिब ने अपने फेसबुक आईडी पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के खिलाफ बेहद आपत्तिजनक टिप्पणी लिखी है.
एसपी ने बताया कि दो जातियों को अपशब्द कहते हुए सामूहिक रुप से नमाज पढ़ने की बात कही. उसने अपने फेसबुक आईडी पर लिखा है कि हम कोरोना वायरस फैलाएंगे. तहरीर के आधार पर परसरामपुर पुलिस ने आईपीसी की धारा 295 ए, 188, 270 और 67 के तहत मुकदमा दर्ज कर तालिब को गिरफ्तार कर लिया है.