बस्ती: हर्रैया थाना क्षेत्र के बेलाडे शुक्ल गांव में बेखौफ बाइक सवार बदमाशों ने घर जा रहे युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. इस फायरिंग में युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
बस्ती: अज्ञात बदमाशों ने युवक को गोलियों से भूना, मौत - अज्ञात बदमाशों ने युवक को गोलियों से भूना
उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में दो बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने एक युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसा दीं. गोलियां लगने से युवक की मौके पर ही मौत हो गई. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी है.
अज्ञात बदमाशों ने युवक को गोलियों से भूना, मौत.
इसे भी पढ़ेंः- बस्ती: घर के सामने खड़ी बोलेरो उड़ा ले गए चोर
क्या है पूरा मामला
- मृतक वीरेंद्र कुमार त्रिपाठी (29) पुत्र काली प्रसाद त्रिपाठी रविवार रात करीब आठ बजे घर की तरफ आ रहा था.
- गांव के पास नहर की पुलिया पर अज्ञात बदमाशों ने युवक पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई.
- सूचना पर एएसपी सहित कई थानों की पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई.
- 108 नंबर एंबुलेंस से शव को थाने पर लाया गया, जिसके बाद पुलिस कार्रवाई में जुट गई.