बस्तीः पुलिस की प्रताड़ना से तंग युवक ने डीएम कार्यालय पर परिवार समेत आत्मदाह की कोशिश की. युवक अपने साथ पेट्रोल लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचा था. आनन-फानन में पुलिस ने युवक के हाथ से पेट्रोल का गैलन छीन लिया और थाने ले गई. वहीं पीड़ित का आरोप है कि उसके भाई और कुछ अन्य लोग पुलिस की मिली भगत से उसके घर का निर्माण कार्य नहीं होने दे रहे हैं.
बस्ती: डीएम कार्यालय पर युवक ने की आत्मदाह की कोशिश, जमीन विवाद से है परेशान - जमीन के विवाद से परेशान युवक ने की आत्महत्या की कोशिश
यूपी के बस्ती में डीएम कार्यालय पर एक युवक के परिवार समेत आत्मदाह करने का मामला सामने आया है. पीड़ित युवक का आरोप है कि पुलिस की मिली भगत से उसके भाई उसका घर नहीं बनने दे रहे हैं.
डीएम कार्यालय पर आत्मदाह की कोशिश करता युवक.
डीएम कार्यालय पर आत्मदाह कोशिश
- मामला कलवारी थाना के चारकैला गांव से जुड़ा है.
- यहां रहने वाले असलम अपना घर निर्माण करा रहे हैं.
- असलम का आरोप है कि उसके भाई और कुछ लोगों की पुलिस की सहायता से निर्माण कार्य नहीं करने दे रहे हैं.
- पीड़ित असलम ने डीएम कार्यालय पर परिवार सहित आत्मदाह करने की कोशिश की.
- डीएम कार्यलय पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्काल असलम को आत्मदाह करने से रोक लिया.
- साथ ही हिरासत में लेकर कोतवाली चले गए.
एएसपी का कहना है कि यह तीन भाई हैं. इन का बंटवारे का मामला सिविल कोर्ट में लंबित चल रहा है. इसकी वजह से पुलिस ने निर्माण कार्य रुकवा दिया है.