उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा- आर्य समाज फिर शुरू करे घर वापसी अभियान - आर्य समाज के समारोह में सीएम योगी

बस्ती में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि आर्य समाज घर वापसी अभियान फिर से शुरू करे. सीएम योगी ने अपने संबोधन में धर्मांतरण और वैदिक शिक्षा का भी जिक्र किया. क्या कहा, यहां जानिए...

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 4, 2023, 6:55 PM IST

बस्ती में बोलते मुख्यमंत्री योगी.

बस्ती:मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुधवार को कहा कि बस्ती से कराची तक आर्य समाज के मूल्यों का बोलबाला था. आर्य समाज ने धर्मांतरण जैसे अनैतिक कृत्य को रोकने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी. योगी ने आर्य समाज से आह्वान किया कि फिर से घर वापसी का कार्यक्रम शुरू करे. सीएम ने बस्ती में दो सड़कों का लोकार्पण भी किया.

सीएम योगी ने आर्य समाज के योगदान को सराहा :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आर्य समाज के स्वर्ण जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने पहुंचे थे. यहां योगी ने आर्य समाज के योगदान पर चर्चा की. कहा कि कैसे यह संगठन समाज को सही दिशा देने के लिए एक वृहद आंदोलन निर्भीकता के साथ चला रहा है. कहा कि आर्य समाज के संस्थापक महर्षि दयानंद ने समाज में लोगों को जागृत करने का काम किया. आर्य समाज की बात करने पर आजादी काल की याद आती है. आर्य समाज धर्मांतरण को रोकने की दिशा में पुरजोर तरीके से काम करता आ रहा है. आर्य समाज ने आजादी की लड़ाई में अंग्रेजों के खिलाफ स्वदेशी आंदोलन की लड़ाई शुरू की थी. आर्य समाज ने शिक्षा को आगे बढ़ाया है. आर्य समाज की ही देन है कि आज़ादी की लड़ाई में अनेक क्रांतिकारी आगे आए, जिसमें अशफाकउल्ला खां जैसे क्रांतिवीर शामिल हैं.

घर वापसी अभियान शुरू करने का आह्वान :मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आर्य समाज फिर से घर वापसी का कार्यक्रम शुरू करे, ताकि वैदिक शिक्षा से अधिक से अधिक लोग जुड़ सकें. कहा कि वह पहली बार 1995 में बस्ती आए थे. तब आर्य समाज के कार्यक्रम में ही शामिल हुए थे. सीएम योगी ने रचितांजलि पुस्तक का विमोचन भी किया.

समीक्षा बैठक में लिया हिस्सा :सीएम योगी जिले में करीब 5.30 घंटे तक मौजूद रहे. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं, मंडल के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. उसके बाद महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कॉलेज की व्यवस्था का भी निरीक्षण किया.

यह भी पढ़ें : डीएम ने जिला अस्पताल का देखा हाल, मरीजों से जानी सुविधाओं की हकीकत, टूटी सड़क देख भड़के

यह भी पढ़ें : बस्ती में दंपत्ति की हत्या के बाद डीएम ने संभाला तीन अनाथ बच्चों का जिम्मा, सपा ने निकाला कैंडल मार्च

ABOUT THE AUTHOR

...view details