बस्ती:बेरोजगारी के इस दौर में अगर किसी को सरकारी नौकरी से हाथ धोना पड़ जाए तो यह उसके लिए सबसे बड़ा बैड लक होगा. लेकिन, एक महिला के साथ कुछ ऐसा हो गया, जिसकी उसने कभी कल्पना नहीं की थी. बस्ती की एक महिला दीपिका पांडे की फ्रॉडगिरी का मामला सामने आया है. क्षेत्रीय यूनानी और आयुर्वेदिक अधिकारी की जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि दीपिका पांडे ने फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर सरकार से धोखा कर नौकरी हासिल की.
दीपिका पांडे गणेशपुर आयुर्वेदिक अस्पताल में बतौर योग योग प्रशिक्षक के पद पर तैनात हैं. लेकिन, दीपिका ने इस नौकरी को हासिल करने के लिए जिन प्रमाण पत्रों का प्रयोग किया वह जांच में गलत पाए गए. क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी विजय श्रीवास्तव ने शिकायतकर्ता राजेश पांडे की शिकायत मिलने के बाद जांच की. शिकायत में पुख्ता तौर पर दावा किया गया था कि दीपिका पांडे ने योग प्रशिक्षक की नौकरी पाने के लिए अनुभव प्रमाण पत्र और यूनिवर्सिटी के बजाए एक संस्था से योग प्रशिक्षक की बैचलर की डिग्री लगा दी, जो कि अभ्यर्थियों के लिए दिए गए नियम के विरुद्ध है. राजेश पांडे ने बताया कि इस प्रकरण की जानकारी जब उन्हें हुई तो उन्होंने प्रशासन के अधिकारियों से शिकायत की और कार्रवाई की मांग की. इसके बाद क्षेत्रीय यूनानी अधिकारी ने इस फर्जीवाड़े की जांच की तो पता चला कि जो भी आरोप लगाए थे सब सही हैं. दीपिका के प्रमाण पत्र फर्जी हैं. इसकी एक रिपोर्ट बनाकर उन्होंने उच्चाधिकारियों को प्रेषित कर दी और अब दीपिका पांडे की नौकरी पर तलवार लटक रही है.