उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: सड़क निर्माण के लिए बच्चों ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ - सड़क निर्माण का दिया आश्वासन

यूपी के बस्ती जिले में सड़क निर्माण के लिए बच्चों ने यज्ञ किया. बच्चों ने कहा कि सड़क खराब होने की वजह से वो कई बार गिर जाते हैं. देर होने पर स्कूल से भी लौटा दिया जाता है. इसके बाद सदर विधायक दयाराम चौधरी ने यज्ञ में शामिल होकर जल्द सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया.

children performed yagya for road
बच्चों ने किया बुद्धि शुद्धि यज्ञ

By

Published : Jul 18, 2020, 4:18 PM IST

बस्ती: जिले की मुख्य सड़क पचपेड़िया के निर्माण की मांग अब और जोर पकड़ रही है. महिलाओं के बाद बच्चे भी इसमें शामिल हो गए हैं. तीन दिन से चल रहे बुद्धि-शुद्धि यज्ञ में स्कूली बच्चों ने आहुति डाली. इसके बाद सदर विधायक दयाराम चौधरी मौके पर पहुंचे और उन्होंने जल्द सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया. इस दौरान बच्चों ने कहा कि सड़क खराब होने की वजह से वो कई बार गिर जाते हैं, यूनीफार्म भी खराब हो जाता है. देर होने पर स्कूल से भी लौटा दिया जाता है.

विधायक ने सड़क निर्माण का दिया आश्वासन
व्यापारी नेता आनंद राजपाल के नेतृत्व में पचपेड़िया सड़क निर्माण के लिए बुद्धि-शुद्धि यज्ञ तीन से चल रहा है. इस यज्ञ में काफी लोग बारी-बारी से शामिल होकर अपनी मांग रख चुके हैं. इन सबके बाद स्कूली बच्चों ने भी मोर्चा संभाला और जनप्रतिनिधियों का ध्यान इस समस्या की ओर खींचा. इसके बाद सदर विधायक दयाराम चौधरी ने यज्ञ में शामिल होकर जल्द सड़क निर्माण कराने का आश्वासन दिया.

अब सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे हैं
इस दौरान छात्रा अनन्या पांडे ने कहा कि पिछले कई साल से यह सड़क खराब है. इसी सड़क पर हमारा स्कूल भी है. यहां अब सिर्फ गड्ढे ही गड्ढे हैं. इसकी वजह से कई बार बच्चे गिर भी जाते हैं और ड्रेस खराब हो जाती है और स्कूल भी देर से पहुंचते हैं. इतना ही नहीं बरसात में तो सड़क तालाब बन जाती है. अगर आपके पास गाड़ी नहीं है तो इस सड़क पर चलना मुश्किल हो जाता है.

सड़क की मरम्मत का काम शुरू
व्यापारी नेता आनंद राजपाल ने कहा कि तीन दिन के आंदोलन के बाद नगर पालिका ने सड़क की मरम्मत का काम शुरू करा दिया है. गिट्टी गिराकर गड्ढों को पाटा जा रहा है. फौरी तौर पर सड़क को गड्ढा मुक्त करने से राहगीरों को राहत मिलेगी. उन्होंने कहा कि विधायक दयाराम चौधरी ने भी सड़क निर्माण का आश्वासन दिया है. इसके साथ ही यह भी कहा है कि टेंडर होने तक सड़क को कुछ ठीक करा दिया जाएगा, ताकि राहगीरों को कुछ राहत मिल सके. व्यापारी नेता ने कहा कि अगर आश्वासन के मुताबिक सड़क निर्माण नहीं हुआ तो बड़ा आंदोलन होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details