उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

BJP विधायक का महिलाओं ने चप्पल से वेलकम करने की दी चेतावनी, जानें क्यों... - यूपी राजनीति

जहां लोग माननीय के स्वागत में पलक पावड़े बिछाते हैं. लेकिन बस्ती जिले में विधायक का स्वागत करने के लिए महिलाएं चप्पल लेकर इंतजार कर रही हैं. आइए जानते हैं नेहुआपार गांव की महिलाएं भाजपा विधायक से क्यों नाराज हैं.

बस्ती में महिलाओं ने विधायक को दी चेतावनी.
बस्ती में महिलाओं ने विधायक को दी चेतावनी.

By

Published : Nov 6, 2021, 4:10 PM IST

बस्तीःयूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर जहां सभी राजनीतिक दल मैदान में उतरकर मतदाताओं को रिझाने लगे हैं. वहीं, अब गांव-गांव में विकास के मुद्दों पर आम जनता अपनी आवाज को मुखर करने लगी है. ऐसा ही एक मामले जिले में सामने आया है. कुदरहा ब्लॉक के एक गांव में महिलाओं ने वर्तमान विधायक को चप्पल से मारने की धमकी दी है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

बस्ती में महिलाओं ने विधायक को दी चेतावनी.

कुदरहा ब्लॉक के नेहुआपार गांव की महिलाओं का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें महिलाएं चप्पल लेकर महादेवा विधानसभा से बीजेपी विधायक रवि सोनकर के खिलाफ विरोध करती दिख रही हैं. गांव की महिलाओं ने खुलेआम ऐलान किया है कि अगर उनके गांव की सड़क का निर्माण जल्द से जल्द नहीं कराया गया तो वोट मांगने के लिए विधायक आएंगे तो उनका स्वागत चप्पलों के साथ किया जाएगा.

महिलाओं ने बाकायदा वीडियो में चप्पल लहराते हुए विधायक को अल्टीमेटम दिया है कि विकास की बात सिर्फ कागजों में न हो बल्कि धरातल पर भी दिखे. इसलिए इस गांव में जल्द से जल्द सड़क का काम कराया जाए नहीं तो अंजाम विधानसभा चुनाव में विधायक को भुगतना पड़ेगा.

इसे भी पढ़ें-औरैया पहुंचे सीएम योगी, मेडिकल कॉलेज सहित कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास

वीडियो में दिख रही महिलाओं का कहना है कि सड़क न होने की वजह से कई लड़के और लड़कियों की इस गांव में शादी नहीं हो पाती है. बीजेपी विधायक रवि सोनकर को उन लोगों ने वोट देकर उत्तर प्रदेश के विधानसभा में भेजा. लेकिन 5 साल में विधायक ने इस गांव के लोगों के लिए एक सड़क तक नहीं बनवा पाए, इसलिए अब उन्हें वोट मांगने का भी कोई अधिकार नहीं है.

हाथों में चप्पल लेकर विधायक रवि सोनकर को सरेआम धमकी और गाली देने वाली महिला शकुंतला देवी पहले बीजेपी की ही कार्यकर्ता थीं. हाल ही में बीजेपी विधायक रवि सोनकर की गाड़ी से शकुंतला देवी के ऊपर पड़े छींटे की वजह से उन्होंने भाजपा छोड़ दिया. शकुंतला देवी ने आरोप लगाया था कि विधायक इलाके में कोई काम नहीं कर रहा है.

उल्लेखनीय है कि शकुंतला देवी भाजपा महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष रह चुकी है और अब विधायक की कार्यशैली से नाराज होकर लगातार आवाज बुलंद कर रही हैं. फिलहाल इस मामले को लेकर विधायक रवि सोनकर से बात करने का प्रयास किया तो उनका फोन नहीं उठा.

नोटः वायरल वीडियो का ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details