बस्तीःयूपी विधानसभा चुनाव 2022 (UP Assembly Election 2022) को लेकर जहां सभी राजनीतिक दल मैदान में उतरकर मतदाताओं को रिझाने लगे हैं. वहीं, अब गांव-गांव में विकास के मुद्दों पर आम जनता अपनी आवाज को मुखर करने लगी है. ऐसा ही एक मामले जिले में सामने आया है. कुदरहा ब्लॉक के एक गांव में महिलाओं ने वर्तमान विधायक को चप्पल से मारने की धमकी दी है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
कुदरहा ब्लॉक के नेहुआपार गांव की महिलाओं का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें महिलाएं चप्पल लेकर महादेवा विधानसभा से बीजेपी विधायक रवि सोनकर के खिलाफ विरोध करती दिख रही हैं. गांव की महिलाओं ने खुलेआम ऐलान किया है कि अगर उनके गांव की सड़क का निर्माण जल्द से जल्द नहीं कराया गया तो वोट मांगने के लिए विधायक आएंगे तो उनका स्वागत चप्पलों के साथ किया जाएगा.
महिलाओं ने बाकायदा वीडियो में चप्पल लहराते हुए विधायक को अल्टीमेटम दिया है कि विकास की बात सिर्फ कागजों में न हो बल्कि धरातल पर भी दिखे. इसलिए इस गांव में जल्द से जल्द सड़क का काम कराया जाए नहीं तो अंजाम विधानसभा चुनाव में विधायक को भुगतना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ें-औरैया पहुंचे सीएम योगी, मेडिकल कॉलेज सहित कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास