बस्तीः जिले में महिला सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए महिला पीआरवी दस्ते की शुरूआत की गई है. महिलाओं को डायल 112 पर फोन करते ही 24 घंटे सुरक्षा मिलेगी. शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर महिला पीआरवी की शुरुआत की.
महिलाओं को मिलेगी बेहतर सुरक्षा-
- जिले में शुक्रवार को शासन के आदेश पर महिला पीआरवी की शुरूआत की गई.
- पीआरवी दस्ते में चौबीस घंटे तैनात रहेंगी महिला पुलिस कर्मी.
- जिले में तीन पीआरवी वाहनों पर हुई महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती.
- सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचेगी महिला पीआरवी.
- जिले में तीन पीआरवी दस्ते को हरैया, सोनहा और थाना कोतवाली में शुरू किया गया है.
- इन वाहनों पर चालक, एक पुरुष सिपाही और दो महिला पुलिसकर्मी रहेंगी तैनात.