उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: चौबीस घंटे महिलाओं को सुरक्षा देगी महिला 'पीआरवी'

यूपी के बस्ती जिले में महिला सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए महिला पीआरवी दस्ते की शुरूआत की गई है. इसके तहत डायल 112 करते ही महिलाओं को 24 घंटे सुरक्षा मिलेगी.

etv bharat
पीआरवी दस्ते पर मौजूद रहेंगी महिला पुलिस कर्मी

By

Published : Dec 27, 2019, 11:58 PM IST

बस्तीः जिले में महिला सुरक्षा को बेहतर बनाने के लिए महिला पीआरवी दस्ते की शुरूआत की गई है. महिलाओं को डायल 112 पर फोन करते ही 24 घंटे सुरक्षा मिलेगी. शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा ने पुलिस लाइन से हरी झंडी दिखाकर महिला पीआरवी की शुरुआत की.

पीआरवी दस्ते पर मौजूद रहेंगी महिला पुलिस कर्मी


महिलाओं को मिलेगी बेहतर सुरक्षा-

  • जिले में शुक्रवार को शासन के आदेश पर महिला पीआरवी की शुरूआत की गई.
  • पीआरवी दस्ते में चौबीस घंटे तैनात रहेंगी महिला पुलिस कर्मी.
  • जिले में तीन पीआरवी वाहनों पर हुई महिला पुलिसकर्मियों की तैनाती.
  • सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचेगी महिला पीआरवी.
  • जिले में तीन पीआरवी दस्ते को हरैया, सोनहा और थाना कोतवाली में शुरू किया गया है.
  • इन वाहनों पर चालक, एक पुरुष सिपाही और दो महिला पुलिसकर्मी रहेंगी तैनात.

इसे भी पढ़ें- गरीबों पर टैक्स है एनआरसी और एनपीआर : राहुल गांधी

पीआरवी दस्ते में चालक, एक पुरुष सिपाही और दो महिला पुलिस कर्मी की ड्यूटी लगाई गई है. महिला पुलिस कर्मियों की तीनों सिफ्टो में ड्यूटी लगाई गई है. अभी जनपद में तीन पीआरवी,
हरैया, सोनहा और थाना कोतवाली में शुरू किया गया है.

-हेमराज मीणा, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details