बस्ती :जिले के रुधौली इलाके के सेमरा में गला रेतकर महिला की हत्या कर दी गई. महिला शनिवार काे सरसों के खेत में काम करने गई थी. इसके बाद घर नहीं लौटी. रविवार काे उसका खून से सना शव खेत में मिला. गला रेतकर उसकी हत्या की गई थी. महिला की एक अंगुली भी पूरी तरह कटी हुई थी. मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. घटना की जानकारी पर एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी, एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी, सीओ रुधौली प्रीति खरवार के साथ एसएचओ संजय कुमार मौके पर पहुंच गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है.
डीएसपी प्रीति खरवार ने बताया कि सेमरा निवासी इलायची देवी (45) के पति रामललित दुबई में रहकर नौकरी करते हैं. उनके 3 बेटे हैं. इनमें से एक राजकुमार मां की देखभाल के लिए गांव में रहता है, जबकि दो अन्य गुजरात में काम करते हैं. बताया जा रहा है कि इलायची देवी शनिवार की सुबह करीब 10 बजे घर से सरसों काटने के लिए निकली थी. इसके बाद देर शाम तक भी वह लौटी नहीं. इसके बाद बेटे ने मां की तलाश शुरू की. परिजनों ने थाने पर गुमशुदगी की सूचना नहीं दी थी.