बस्ती :जिले के कप्तानगंज थाना क्षेत्र में मनोरमा नदी में एक महिला का बिना कपड़ों का शव मिला है. नदी के किनारे शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना स्थानीय लोगों ने पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाला. फिलहाल महिला के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
नदी में मछली पकड़ने गए स्थानीय लोगों को पानी में तैरता हुआ महिला का शव दिखाई दिया. महिला का शव नदी में दिखने की सूचना लोगों ने गांव में दी. कुछ ही देर में घटना स्थल पर ग्रामीणों का जमावाड़ा लग गया. स्थानीय लोगों का कहना है कि नदी में मिला शव लगभग 4 से 5 दिन पुराना है. शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.