बस्ती: छावनी थाना क्षेत्र के इंदौली गांव में महज तीन एकड़ भूमि के लिए पड़ोसियों ने शिक्षामित्र की पत्नी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. जब इसकी सूचना ग्रामीणों को हुई तो गांव और परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने इस घटना की सूचना छावनी पुलिस को दी. हत्या की सूचना मिलते ही मौके पर सीओ हरैया और छावनी थाना प्रभारी घटनास्थल पर पहुंचे. घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई.
दरअसल, पूरा मामला इंदौली गांव निवासी शिक्षामित्र राम भवन का है, जिनका गांव के एक व्यक्ति से काफी सालों से जमीन का विवाद चल रहा था. बुधवार सुबह जब एक पक्ष की महिला विवादित जमीन पर भैंस बांधने का प्रयास कर रही थी तो दोनों पक्षों में पहले विवाद हुआ फिर मारपीट होने लगी. मारपीट में शिक्षामित्र रामभवन यादव की पत्नी विद्या देवी के सीने पर दबंगों ने धारदार हथियार से वार कर दिया, जिससे विद्यावती देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं.