बस्ती:जिले में एक युवक द्वारा धर्म बदलकर युवती से शादी करने का मामला सामने आया है. आरोपी ने अपना धर्म छिपाकर पहले युवती को प्रेम जाल में फंसाया और फिर शादी कर ली. जब जाति-धर्म छिपाकर शादी की असलियत महिला के सामने आई तो पति-पत्नी में झगड़ा हो गया.
महिला का आरोप है कि युवक ने खुद को एक धर्म का बताकर शादी की थी और किराए के मकान में रखा था. इस दौरान एक बच्चा भी हुआ, जो एक वर्ष का हो चुका है. कुछ माह पहले जब उसे शहर के ही अपने निजी मकान पर ले गया, तो पता चला वह गैर समुदाय का है. उसने इस पर आपत्ति जताई तो बीते दो फरवरी को पति ने जान से मारने की नियत से उसका गला दबाने लगा. महिला की तहरीर के आधार पर कोतवाली पुलिस ने पति और तीन देवर के विरुद्ध केस दर्ज कर लिया है.