उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बस्ती: महिला ने रेलवे स्टेशन पर बेटे को दिया जन्म, GRP पुलिस ने की मदद - जीआरपी पुलिस बस्ती

उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में कामिनी नाम की एक महिला ने स्टेशन पर एक बेटे को जन्म दिया है. जीआरपी उपनिरीक्षक ने महिला यात्रियों की मदद से कामिनी की सफल डिलीवरी कराई है.

etv bharat
महिला ने रेलवे स्टेशन पर बेटे को दिया जन्म.

By

Published : Dec 29, 2019, 4:02 AM IST

Updated : Dec 29, 2019, 5:17 PM IST

बस्ती: जिले में एक ऐसा वाकया देखने को मिला, जहां रेलवे स्टेशन पर ही एक महिल ने बच्चे को जन्म दे दिया. इस स्थिति में महिला की मदद करने के लिए एक जीआरपी पुलिसकर्मी देवदूत बनकर आया, जिसकी समझदारी से महिला और उसके बच्चे की जान बच गयी. रेवल कर्मियों की सूझबूझ से खुश होकर बच्चे के पिता ने बच्चे का नाम तेजस रख दिया. बता दें कि तेजस भारतीय रेलवे की ट्रेन है.

महिला ने रेलवे स्टेशन पर बेटे को दिया जन्म.

जानिए पूरा मामला

  • शनिवार को गोरखधाम एक्सप्रेस ट्रेन में हिसार से बिहार के समस्तीपुर जा रही गर्भवती महिला के पेट में अचानक दर्द शुरू हो गया.
  • इसके बाद उसका पति अरुण महिला को लेकर बस्ती स्टेशन पर ही उतर गया.
  • सूचना पर जीआरपी पुलिस ने तत्काल चिकित्सा सहायता पहुंचाकर मानवता की मिशाल पेश की.
  • जीआरपी उपनिरीक्षक राघवेंद्र यादव से जब गर्भवती महिला के पति ने मदद मांगी तो महिला सिपाही न होने के बाद भी उन्होंने हिम्मत नहीं हारी.
  • उन्होंने अन्य महिला यात्रियों से मदद लेकर कामिनी की सफल डिलीवरी कराई.
  • स्टेशन मास्टर को सूचना देकर रेलवे हॉस्पिटल में डॉक्टर आइजे खान को बुलाया गया.
  • उन्होंने मौके पर पहुंचकर मां और बच्चे दोनों की स्थिति को देखा.
  • इसके बाद एम्बुलेंस से जच्चा-बच्चा को महिला अस्पताल भेज गया, जहां दोनों स्वस्थ हैं.
Last Updated : Dec 29, 2019, 5:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details