बस्ती: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जिले के सभी थानों में महिला हेल्प डेस्क की शुरुआत हुई, लेकिन बस्ती जिले में यह ड्रीम प्रोजेक्ट शनिवार को पूरी तरीके से धराशाई हो गया. कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव की पीड़ित महिला स्थानीय चौकी पर सुनवाई न होने के बाद प्रार्थना पत्र लेकर कोतवाली पहुंची, लेकिन वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने पीड़िता को कोतवाली के बाहर से ही लौटा दिया. ढाई घंटे तक पीड़ित महिला हेल्प डेस्क तक पहुंचने का प्रयास करती रही, लेकिन उसकी किसी ने नहीं सुनी.
दारोगा पर आरोप
दरअसल, कोतवाली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दो महिलाओं ने पूर्व में तैनात सोनुपार चौकी के प्रभारी रहे दारोगा दीपक सिंह पर अश्लील हरकत करने का आरोप लगाया था. इसके बाद एसपी ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया. महिलाओं का आरोप है कि इससे नाराज दारोगा दीपक अब उनसे उनके ही गांव में अभद्रता, छेड़खानी और मारपीट करवा रहा है. आरोप है कि दारोगा के पक्ष के लोग अब उनसे बदतमीजी पर उतारू हैं.