बस्ती:उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले से शर्मनाक घटना सामने आई है. जहां पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर पति की निर्मम हत्या कर दी और शव को अपनी बेटी के सामने ही कई टुकड़ों में काटकर बोरे में भर दिया.
नंदलाल उर्फ नंदू की हत्या उसकी पत्नी ने अपने आशिक के साथ मिलकर की और शव के टुकड़े करके बोरे में भरकर ठिकाने लगा दिया. जिसका खुलासा पुलिस की पूछताछ में हुआ.
पुलिस के अनुसार हत्या के बाद शव के टुकड़े करते समय उसकी 7 साल की पुत्री ने भी देखा था. जब उसने कुछ बोलना चाहा तो मां ने उसका मुंह दबा दिया और धमकी दी कि अगर इस बारे में किसी को कुछ बताया तो उसे भी जान से मार देगी. जिसके डर से बच्ची खामोश रही.
गौरतलब है कि नंदलाल के मकान से सटे हुए उसके भाइयों का भी मकान है, लेकिन उनको इस घटना के बारे में जानकारी नहीं थी. जब भाइयों ने नंदलाल को नहीं देखा तो खोजबीन शुरू की. नंदलाल की पत्नी से पूछा तो उसने नंदलाल के दिल्ली चले जाने की बात बताई. भाइयों ने उसे दिल्ली जाकर भी खोजा, लेकिन नंदलाल का कहीं पता नहीं चल सका.
25 मई को हुई इस घटना के बाद नंदलाल की पत्नी 31 मई को सोनहा थाने गुमशुदगी रिपोर्ट लिखाने पहुंची. पुलिस ने उसके पति की फोटो मांगी और गायब होने के बारे में कुछ जानकारी चाही तो वह हिचकिचाने लगी. जिससे पुलिस का शक बढ़ गया. शक के आधार पर जब कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने आशिक के साथ मिलकर हत्या करने और आशिक के मुंबई भाग जाने की जानकारी दी. नंदलाल अपने चार भाइयों में सबसे छोटा था. नंदलाल को एक लड़का आदित्य और एक लड़की नंदनी है.
इस खुलासे की जानकारी सोनहा पुलिस ने एसपी आशीष श्रीवास्तव को दी. मौके पर एसपी, डॉग स्क्वायड टीम पहुंची, लेकिन कुछ सफलता नहीं मिल पाई. एसपी ने जल्द ही शव को बरामद करने की बात कही है. एएसपी ने बताया कि मृतक नंदलाल के भाई की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. शव की तलाश जारी है. जल्द ही मामले का खुलासा होगा. फिलहाल मृतक की पत्नी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.
इसे भी पढे़ं-कन्नौज: भाई ने खेत के लालच में की निसंतान भाई की हत्या, जबरन वसीयत करा लेने का आरोप