बस्ती:आज यानी मंगलवार को विश्व विधवा दिवस है, लेकिन विधवा महिलाएं आज भी समाज में किसी न किसी तरह से प्रताड़ित की जा रही हैं. इसकी बानगी बस्ती में देखने को मिली. एक विधवा महिला अपनी जमीन पर कब्जा करने का विरोध कर रही थी. इस दौरान दबंगों ने महिला को जमकर पीटा और उसे निर्वस्त्र कर बेइज्जत भी किया.
जमीनी विवाद में दबंगों ने गौर थाना क्षेत्र के हरनाखुरी गांव की एक विधवा महिला को निर्वस्त्र कर लाठी-डंडे से पीटा. महिला ने थाने पर सूचना दी तो थानेदार गौर अनिल दूबे ने भी महिला की बात नहीं सुनी. उन्होंने महिला पर तहरीर बदलने का दबाव बनाया. अनिल दूबे ने कहा कि तहरीर बदलने पर ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा. उन्होंने महिला को धमकाते हुए कहा कि वे कहीं भी उनकी शिकायत करें लेकिन वे इस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज नहीं करेंगे. यह कह के पीड़ित महिला को थानेदार ने भगा दिया.
एसपी के आदेश के बाद हुई कार्रवाई
पीड़ित महिला किसी तरह पुलिस अधीक्षक बस्ती के पास पहुंची. वहां तत्काल मुकदमा दर्ज किया गया और मामले में कार्रवाई करने के निर्देश भी थानेदार को दिए गए. पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा के निर्देश के बाद पीड़ित महिला की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दबंगों के ऊपर छेड़खानी और मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया है.
आरोपी गिरफ्तार
पीड़ित महिला का आरोप है कि जिस जमीन पर वह 40 साल से अधिक समय से रह रही हैं. उस जमीन पर पड़ोस में रहने वाले दबंग कब्जा करना चाहते हैं. महिला ने तहरीर में बताया कि उसकी जमीन पर जब दबंगों ने गोबर फेंकने का प्रयास किया तो उसने उन्हें ऐसा करने से मना किया. उसके रोकने पर दबंगों ने मिलकर उसे डंडे से बुरी तरह से पीट दिया और उसके वस्त्र को भी फाड़ दिया. मौके पर डायल-100 की पुलिस पहुंची और दबंगों को गिरफ्तार भी कर लिया गया है, लेकिन जब पीड़ित महिला तहरीर लेकर थाने में गई तो उसकी तहरीर बदलने को कहा गया.