बस्ती:ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभा को निखारने के लिए 'खेलो इंडिया योजना' के तहत देश भर में मिनी स्टेडियम बनाने की प्रधानमंत्री मोदी की सोच पर जिले में पलीता लगता हुआ नजर आ रहा है. दरअसल, गांव में खिलाड़ियों को प्रैक्टिस करने के लिए न तो खेल मैदान होते हैं और न ही कोई सुविधा. इसे लेकर सरकार ने खेलो इंडिया की शुरूआत की है. जिसमें गांव में मिनी स्टेडियम बनाने का प्रस्ताव है. गौरतलब है कि जिन गांव में प्रस्ताव पास हुए. वहां काम भी शुरू हुआ और स्टेडियम बनकर भी तैयार है. मगर अब ये खेल स्टेडियम महज एक शो पीस बनकर ही रह गए हैं.
बस्ती जिले में एक ऐसा ही मिनी स्टेडियम 2 करोड़ 98 लाख की लागत से बनकर तैयार खड़ा है और इंतजार कर रहा है कि कब साहब की नजरें इनायत होगी और स्टेडियम आम खिलाड़ियों के लिए खोले जाएंगे.
दुबौलिया ब्लॉक क्षेत्र के सूदीपुर ग्राम पंचायत के बरगदहिया में अगस्त 2019 में जब करोडों की लागत से मिनी स्टेडियम बनना शुरू हुआ तो क्षेत्र के युवाओं को यह उम्मीद जगी की. अब हमें गांव के पगडंडियों और खेतों मे खेलना और दौड़ना नहीं पड़ेगा. अब वे लोग भी शहरों जैसी स्टेडियम वाली सुविधा के बीच पसंदीदा खेल की प्रैक्टिस कर सकेंगे, लेकिन तीन वर्ष बीतने को है और क्षेत्र के युवाओं का स्टेडियम के हरी घास पर दौड़ने का सपना आज भी अधूरा है.